
रिपोर्ट- सचिन गुप्ता ✍️NIU हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन द्वारा नजूल भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर उसमें कब्जा लिए जाने का अभियान जारी है इसी बीच नजाकत के बगीचे में 2 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण हटाकर खाली किए गए स्थान पर अस्थाई गौशाला बनाने की बात पर जमकर विरोध हो गया, इस दौरान मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के सामने स्थानीय महिलाओं ने जमकर हंगामा किया इस दौरान तीखी बहस भी हुई महिलाएं वहां पर गौशाला नहीं बनाने की मांग कर रही थी जबकि प्रशासन का कहना था की बाजारों से आवारा जानवरों को हटाकर यहां गौशाला में रखा जाएगा जिसके लिए फिलहाल यहां अस्थाई रूप से गौशाला बनाई जा रही है। देखें बहस का वीडियो 👇👇
लेकिन स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन की एक न सुनी और जमकर हंगामा चलता रहा इस बीच प्रशासन ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डाली गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से भी महिलाओं की तीखी नोकझोंक हुई, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि प्रशासन सभी जगह अतिक्रमण मुक्त करी हुई भूमि को तत्काल उपयोग में लाने का प्रयास कर रहा है इसीलिए नजाकत के बगीचे में भी दो एकड़ भूमि पर अस्थाई गौशाला खोली जाएगी।