Site icon News India Update

हल्द्वानी में नहीं थम रही चरित्रहीन डॉक्टर महेश शर्मा की मुसीबतें, शोषण के खिलाफ एक और महिला ने उठाई आवाज I NIU

हल्द्वानी में नहीं थम रही चरित्रहीन डॉक्टर महेश शर्मा की मुसीबतें, शोषण के खिलाफ एक और महिला ने उठाई आवाज I NIU

दीप मैठाणी, ✍️ देहरादून NIU
अभी विगत दिन पूर्व हमने एक खुलासा किया था कि कैसे हल्द्वानी के जाने-माने विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर महेश शर्मा द्वारा एक युवती को प्यार का झाँसा देकर गर्भवती कर बिन बियाही माँ बना दिया गया है और फिर डॉक्टर के द्वारा उक्त महिला को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है

यहां देखें उक्त खुलासे का वीडियो… 👆👆

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर एक और युवती ने इस डॉक्टर के द्वारा किए गए शोषण के खिलाफ अपनी आवाज मुखरता के साथ उठाई है उक्त महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 👇

“महेश शर्मा विवेकानंद हॉस्पिटल हल्द्वानी इस इंसान के लिए मैं एक वीडियो वायरल करूंगी। मैं इसकी वजह से काफी डिप्रेशन में आ गई हूं। इस बंदे ने अपने साथ सोशल मीडिया में मेरा नाम ले रहा है इतनी सारी लड़कियों और औरत के साथ तेरे galt रिलेशन है उनका नाम क्यों नहीं ले रहा है मुझे ही क्यों बदनाम कर रहा है सोशल मीडिया में अपनी मेहनत से मैंने अपना नाम बना रखा है हल्द्वानी me और यह डॉक्टर महेश शर्मा लड़कियों का शोषण करता है यह मैंने इसकी हकीकत सोशल मीडिया में डाली है ये बात कोई गलत नहीं है मैं इस बात को प्रूफ भी कर दूंगी लोगों को और मैंने वह पोस्ट इसलिए करी थी कि अब किसी की बेटी की जिंदगी खराब ना हो। और इस डॉक्टर महेश शर्मा ने मुझे काफी मेंटल टार्चर कर दिया है और अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार डॉक्टर महेश शर्मा रहेगा मैं सब कुछ बर्दाश्त कर सकती हूं लेकिन मेरे स्वाभिमान पर कोई अंगुली उठाई मुझे बिल्कुल पसंद नहीं मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया छोटी age में जो भी हूं अपनी मेहनत से आगे बड़ी हूं सोशल मीडिया से अनुरोध है प्लीज अपनी छोटी बहन समझ कर सच्चाई जाने बगैर मेरी फोटो वायरल ना करें डॉक्टर महेश शर्मा के साथ और इस डॉक्टर महेश शर्मा का शादीशुदा औरत से लेकर कुंवारी लड़कियों के साथ गलत रिलेशन है लेकिन mene सिर्फ एक पोस्ट डाली थी डॉक्टर का बेटा हुआ है करके और उस पोस्ट में आप लोगों ने मुझे ही वायरल कर दिया आप लोगों को नहीं पता तुम्हारी इस गलती की वजह से मेरी फैमिली में कितनी प्रॉब्लम हो रही है और जो लोग मुझे अच्छे से जानते हैं, उनको पता है कि मैं कितनी अच्छी हूं। मैं कभी किसी के साथ गलत नहीं कर सकती “

इससे यह बात साफ जाहिर हो चुकी है कि हमारे द्वारा चलाई गई खबर के बाद कई लोगों को सामने आने का मौका मिल रहा है और लोग इस डॉक्टर द्वारा किए गए शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन खुद संज्ञान् लेते हुए इस डॉक्टर के ऊपर क्या और कब कार्यवाही करता है.

Exit mobile version