
उत्तरकाशी जनपद में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू की देखरेख में FST-Y2 द्वारा धरासू बैण्ड के पीछे मरगांव जाने वाली रोड के पास रुटीन चैकिंग के दौरान सुनील नौटियाल पुत्र कैलाश प्रसाद निवासी तिलपड़ पो0 मरगांव पट्टी गमरी तह0 चिन्यालीसौड, उत्तरकाशी को वाहन संख्या UA 13-1006(मैक्स) से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 16 अद्दे , 48 पव्वे) सोलमेट विस्की का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना धरासू पर आब0 अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त वाहन सीज कर दिया गया है।