Site icon News India Update

हाथरस में नकली सीमेंट के 100 कट्टे बरामद, जेके सुपर सीमेंट की टीम ने मारा छापा, गोदाम मालिक फरार

हाथरस में नकली सीमेंट के 100 कट्टे बरामद, जेके सुपर सीमेंट की टीम ने मारा छापा, गोदाम मालिक फरार

उत्तर प्रदेश।  हाथरस के कस्बा सासनी में  जेके सुपर सीमेंट कंपनी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। किला तिराहे पर स्थित एक गोदाम में छापेमारी के दौरान टीम को नकली सीमेंट के 100 कट्टे मिले। छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम का मालिक मौके से फरार हो गया।

जेके सीमेंट की टेक्निकल टीम के सदस्य जावेद अली के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट की बिक्री हो रही है। इस सूचना के आधार पर स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से टीम ने कार्रवाई की। जांच में पता चला कि आरोपी गोदाम मालिक सीमेंट की री-पैकिंग कर नकली माल बेच रहा था।

पुलिस को दी मामले की सूचना..

मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस गोदाम मालिक की तलाश में जुटी है। यह मामला न केवल कंपनी की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, बल्कि आम उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का भी है। नकली सीमेंट का इस्तेमाल निर्माण कार्यों में करने से इमारतों की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

Exit mobile version