![12 सितम्बर व 26 सितम्बर को आयोजित होगा शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम। NIU 12 सितम्बर व 26 सितम्बर को आयोजित होगा शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम। NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230909-WA0011-1-1024x683.jpg)
संवाददाता- मनमोहन भट्ट/उत्तरकाशी
जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु इस माह के दूसरे मंगलवार 12 सितंबर और चौथे मंगलवार 26 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सभी उप जिलाधिकारियों, लीड बैंक, बी.एस.एन.ल.आदि संगठनों के पदाधिकरियों को इस संबंध में परिपत्र जारी करते हुए तय तिथि व समय पर जन समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण हेतु उपस्थित रहने की हिदायत दी है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि इस मौके पर पिछ्ले कार्यक्रमों में प्रस्तुत शिकायतों व सीएम हेल्पलाईन पर प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण और विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।