
रिपोर्ट- सचिन गुप्ता
लालकुआं पुलिस और एसओजी टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 172 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 35 लाख रुपए है, इसके साथ ही तस्लीम नाम का तस्कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो कि बरेली से स्मैक लाकर लालकुआं और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे।