संवाददाता- मनमोहन भट्ट
उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ में टिहरी बांध की झील में डूबने से 18 वर्षीय बालक गौरव नौटियाल की मौत हो गई, पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम डेड बॉडी की तलाश में जुटी है, खबर लिखे जाने तक बालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
धरासू थानाध्यक्ष कमल कुमार लुन्ठी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरव नौटियाल पुत्र नरेश नौटियाल ग्राम क्यारदा हाल निवास डोबन जिला टिहरी गढ़वाल लगभग 6:00 बजे अपनी मां ममता नौटियाल के साथ गाय लेने के लिए झील के पास जा रहा था जिसमें गौरव आगे और मां पीछे थी कि अचानक गौरव नौटियाल झील में डूब गया और दोनों हाथ ऊपर करके चिल्लाया बचाओ बचाओ, मां ने कहा बेटा हिम्मत रख मैं आ रही हूं, लेकिन देखते ही देखते वह अपनी मां की आंखों से दूर हो गया। कुछ ही देर में लोग भी इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसटीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्च अभियान में जुट गई देर रात तक चले सर्च अभियान में बालक का कुछ पता नहीं चल पाया, इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
आपको बता दें कि गौरव अपनी मां का अकेला बेटा था जिसने कि संस्कृत महाविद्यालय से इंटर की परीक्षा पास की थी और कल ही B.A. में प्रवेश लिया था गौरव की मां बिरजा इंटर कॉलेज में कर्मचारी है।