संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार ने रोड के किनारे खड़ी पंचर कार में टक्कर मार दी। हादसे में दिल्ली के रहने वाले 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि हरियाणा के 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
*दिल्ली के योगेंद्र की कार हुई थी पंचर *
मथुरा में एक्सप्रेस-वे पर आगरा की तरफ से नोएडा जा रही हुंडई कंपनी की कार पंचर हो गई। दिल्ली नंबर वाली ये कार योगेंद्र तिवारी चला रहे थे। पंचर होने पर योगेंद्र ने कार को रोड के किनारे साइड में खड़ा किया और स्टेपनी बदलने लगे। इस बीच उनके साथ कार में मौजूद 22 वर्षीय पूजा भी बाहर आकर खड़ी हो गई।
हाईवे के किनारे खेत में काम करने वाले गांव के लोगों ने बताया कि हाईवे पर पीछे की तरफ से एक इग्निस कार आ रही थी। उस कार के 120Km की रफ्तार पर होने का अनुमान है। कार चला रहे ड्राइवर ने सीधे सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी।
गांव वालों ने बताया कि हादसे में कार 10 फीट आगे तक चली गई। जबकि कार के बाहर खड़े योगेंद्र और पूजा की हादसे में मौत हो गई। दूसरी कार में 4 लोग सवार थे। ये कार हरियाणा के नंबर पर थी। सभी घायल हो गए। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। ये हादसा माइल स्टोन संख्या 118 पर हुआ।
सूचना मिलते ही थाना महावन प्रभारी ललित शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से इग्निस कार में फंसे घायलों को निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि कपड़ों में मिले पहचान पत्र के सहारे मरने वालों की नाम और पते की जानकारी हुई। उनके परिवार के सदस्यों को जानकारी भेजी गई है। उनके आने के बाद शवों को सुपुर्द किया जाएगा।