Site icon News India Update

30 अक्टूबर को चिन्यालीसौड में आयोजित होगा समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना विषय पर मोटिवेशनल सेशन। NIU

30 अक्टूबर को चिन्यालीसौड में आयोजित होगा समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना विषय पर मोटिवेशनल सेशन। NIU

मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड/उत्तरकाशी।

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय द्वारा समाज सेवा प्रभाग का छह दिवसीय मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना विषय पर 30 अक्टूबर को चिन्यालीसौड़ में मोटिवेशनल सेशन होगा। सम्मेलन में केरल बॉम्बे सहित देश के बिभन्न प्रदेशों के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक व मोटिवेटर छात्रों युवाओं को मोटिवेट करेंगे।

निर्देशिका ब्रह्म कुमारी संग सर्कल उषा बहन ने बताया कि 30 अक्टूबर को चिन्यालीसौड़ में मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की स्थापना विषय पर मोटिवेशनल सेशन होना है जिसमे विकासखंड चिन्यालीसौड़ के विभिन्न क्षेत्रों में समाज को लाभ पहुंचाने वाले 7 समाजसेवियों को सम्मानित किया जाना है।

कार्यक्रम विशेष रूप से छात्रों, युवाओं को देश हित में समाज सेवा के साथ साथ कर्तव्य का ज्ञान करवाना है, जिसमें केरल से प्रोफेसर ई वी स्वामीनाथन मुंबई से प्रोफेसर इ वी ग्रीस के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Exit mobile version