Site icon News India Update

Uttarkashi Accident Update: मुख्यमंत्री ने तेजी से राहत-बचाव कार्य संचालित करने के दिए निर्देश। NIU

संवाददाता-मनमोहन भट्ट

खबर उत्तरकाशी से है जहां पर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा बस हुई दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें लगभग 35 लोग सवार थे, 12 घायलों को निकालकर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेजा गया है। 6 यात्री की मृत्यु होने की सूचना है।

मौके पर DM एवं SP उत्तरकाशी उप जिलाधिकारी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है Rescue जारी है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230820-WA0039.mp4

वहीं उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरने के मामले में मुख्यमंत्री ने तेजी से राहत-बचाव कार्य संचालित करने के दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के दिये निर्देश।

उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों की बस खाई में गिरने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर वार्ता कर घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा है। गंगनानी में हुई इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Exit mobile version