Site icon News India Update

भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, LMC पर मकान बनाकर धोखाधड़ी से दिव्यांग को बेचा, एफआईआर दर्ज। NIU

जितेंद्र कुमार/मोदीनगर

मोदीनगर थाना क्षेत्र के जगतपुरी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाकर दिव्यांग अनपढ़ चन्द्रकिरण को लगभग चार लाख में बेचने का मामला सामने आया है। जगतपुरी के ही रहने वाले मुकेश व उनकी पत्नी ने एक प्लान के तहत सरकारी जमीन पर मकान बनाकर बेच डाला और उसके बाद दिव्यांग चन्द्र किरण के साथ मुकेश के साथियों ने खेल खेलना शुरू कर दिया और चन्द्रकिरण से और रूपयों की मांग करने लगे और कहा जाने लगा तुम्हारा ये मकान सरकारी भूमि पर बना हुआ है या तो और रूपये दो नहीं तो प्रशासन में तुम्हारे मकान की शिकायत करके तुम्हारा मकान गिरवा देगें।

यह सब सुनकर दिव्यांग चंद्रकिरण के मानो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। चन्द्रकिरण ने कहा तुम लोगों ने मुझ विकलांग के साथ ये सब क्या कर डाला। जिसके बाद चन्द्रकिरण ने तहसील एसडीएम के सामने अपनी फरियाद सुनाई और न्याय की मांग की। एसडीएम द्वारा मामले की जांच पटवारी से कराई गई और मामला सही पाए जाने पर धोखाधड़ी करने वाले मुकेश व उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मोदीनगर थाने एफआईआर दर्ज कराई गई। फिलहाल मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है और इस धोखाधड़ी वाले मामले में मुकेश के साथ और कितने लोग शामिल हैं। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार मुकेश ने ये कोई पहला मकान नहीं जो धोखाधड़ी से बेचा हो। इस से पहले भी वो दो मकान इसी तरह से और बेच चुका है और इस काम में वो अकेला नहीं है कुछ और लोग भी उसके साथ हैं। जो योजना बनाकर इसी तरह लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। अभी कुछ दिन पहले मुकेश ने शासन प्रशासन यहां तक की मीडिया कर्मियों को भी गुमराह करके एक झूठी खबर चलवाई थी कि उसके नाम पर किसी ने लोन निकाल लिया है और वह परेशान हैं जिसके कारण वह अपना मकान बेचकर यहां से पलायन करना चाहता है और मकान पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर भी चस्पा किया था।

आप को बता दें जिस मकान को मुकेश अपना बताकर, बेचकर पलायन करने की बात कर रहा था। वह मकान भी उसका नहीं है। वो भी उस ने LMC की जगह पर कब्जा करके बनाया हुआ है और वह उसे भी किसी को ऐसे ही धोखाधड़ी करके सस्ते दामों में बेचकर यहां से रफूचक्कर होने की फिराक में हैं। फिलहाल सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

Exit mobile version