संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा/ मथुरा
तीर्थ स्थल बलदेव में भगवान बलदाऊ के 443 वे प्रगट उत्सव के उपलक्ष में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, यह धार्मिक मेला सालों से चला रहा है, जहां सांस्कृतिक मंच की आड़ में कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए भारतीय संस्कृति और कला को बदनाम कर रहे हैं इस फुअड्ड डांस में फिल्मी गानों पर डांस अश्लीलता और जमकर बार-बालाओं पर पैसे लुटाए जा रहे हैं।
ब्रज के राजा भगवान बलदाऊ के भक्तों को मनोरंजन के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर यह खुले आम दिखाई जा रहा है, अब यह डांस ही इस मेले की धीरे-धीरे पहचान बन चुकी हैएक तरफ सरकार धार्मिक तीर्थ स्थल और संस्कृति को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, एक तरफ पूरा देश राममय में हो चुका है और वहां भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ की नगरी बलदेव में उनके प्रगट उत्सव के उपलक्ष में चल रहे लक्खी मेले में फिल्मी गानों पर बार-बालाओं का डांस चल रहा है।
तीर्थ स्थल में चल रहे डांस को रोकने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास आगे आया और उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, संगठन के लोगों ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बदनाम नहीं होने देंगे, कुछ लोग स्वार्थ के लिए यह कम कर रहे हैं, अगर यह बंद नहीं हुआ तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे, फिल्मी गानों पर चल रहे इस अश्लील डांस को रोककर तत्काल वहां भगवान कृष्ण की लीलाओं का मंचन होना चाहिए।
वहीं डीएम शैलेंद्र सिंह ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में आते ही एसडीएम महावन को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि पूरा देश राम में हो रहा है अगर कोई ऐसा कृत कर रहा है तो जांच कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, तीर्थ स्थलों पर ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं होगा।