Site icon News India Update

उत्तराखण्ड में इंडिया एलाईन्स को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व का कोई अधिकारीक आदेश नही: आज़ाद अली, दिल्ली के मुख्य मंत्री की गिरफ्तारी लोकतन्त्र पर कुठारा घात: उमा सिसोदिया । NIU

देहरादून NIU✍️ प्रेस नोट: आप पार्टी के सर्वोच्च् नेता व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध रूप से की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को दिल्ली कुच के संबंध में आज प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष भाई आजाद अली एवं उमा सिसोदिया के नेतृत्व में एक बैठक रखी गयी जिसमें 31 तारीख को दिल्ली में होने वाली महारैली में कार्यकर्ताओ कि संख्या इत्यादि के बारे में चर्चा की गयी.. और कुछ प्रस्ताव भी पारित किये गए..

1. केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया 2.दिल्ली में 31 मार्च को प्रस्तावित रैली में 250 कार्यकर्ताओ के दिल्ली जाने की व्यवस्था इत्यादि पर सहमति बनाई गयी 3. रैली में सभी विधानसभाओ से कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय के लिए भाई योगेंद्र चौहान और विपिन खन्ना जी की अध्यक्षता में 10 लोगों समिति गठित की गयी इस समिति में भाई सुशील सैनी जी , सुधा पटवाल जी, दीप्ती रावत जी, नसीर खान जी, रविन्द्र चौधरी जी, भजन सिंह जी,c. P. सिंह जी,जय प्रकाश राणा जी, सुमित दयाल जी,सैय्यद अली जी, डिम्पल सिंह जी, मंजू शर्मा जी को रखा गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा की अभी तक उत्तराखण्ड को लेकर ऐसा कोई आदेश राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से नही आया है की आप उत्तराखण्ड की इंडिया गठबंधन में क्या भूमिका रहेगी और आगे की रणनीति केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श के बाद बताना उचित होगा। बैठक में उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा की अपने नेता अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ़्तरी का पूरे उत्तराखण्ड के आप कार्यकर्ताओ ने भारी आक्रोश है और 31मार्च को दिल्ली के राम लीला मैदान में होने वाली महा गठबंधन की रैली में पूरे प्रदेश से कार्यकरता दिल्ली कुच् करेगे। बैठक में सुधा पटवाल योगेंद्र चौहान सुदेश सैनी नासिर खान सुशील सैनी यामिनी आले अशोक सेनवाल रविंद्र कुमार सी पी सिंह सीमा कश्यप आदि कार्य करता उपस्थित थे।

Exit mobile version