Site icon News India Update

यहाँ निष्पक्ष मतगणना कराए जाने की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवदीप रिणवा से मिले इंडी गठबंधन के प्रत्याशी । NIU

मयंक मिश्रा ✍️ NIU शाहजहांपुर में बीती 13 मई को चौथे चरण में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ददरौल विधानसभा का उपचुनाव भी संपन्न हो चुका है ।यहां समाजवादी पार्टी के विधानसभा और लोकसभा प्रत्याशियों के कार्यकर्ता चुनाव संपन्न होने के बाद से लगातार रात दिन रोजा मंडी में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की रखवाली कर रहे हैं। सपा नेताओं को आज भी ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका सता रही है। यही कारण है कि आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय निर्वाचन कार्य के प्रभारी के के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में समाजवादी पार्टी के ददरौल विधानसभा से उपचुनाव में प्रत्याशी अवधेश कुमार वर्मा और लोकसभा में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप लखनऊ में यूपी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवदीप रिणवा से मिलने पहुंचे ।

अवधेश वर्मा और ज्योत्सना कश्यप के साथ शाहजहांपुर के सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां के अलावा आंवला से लोकसभा के प्रत्याशी नीरज मौर्या, पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ,पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, विकास चंद्र वाल्मीकि भी मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों ने मांग की है कि आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना में मतगणना निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से संपन्न कराई जाए और मतगणना के दौरान कार्यकर्ताओं को परेशान न किया जाए। साथ ही प्रत्याशियों ने मांग की है कि मतगणना के दौरान राउंड वार अलाउंसमेंट किया जाए। साथ ही निर्वाचन ऐप पर प्रति राउंड प्राप्त मतों का विवरण लोड किया जाए । जैसा कि पिछले चुनाव में देखा गया है कि मतगणना के दौरान कई कई राउंड का एक बार में अलांउंसमेंट होता है जिसमें गड़बड़ी की संभावना बनी रहती है।#इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि शाहजहांपुर में मतगणना निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से कराई जाएगी।

Exit mobile version