Site icon News India Update

सैर सपाटे पर शहर निकली बाघिन बच्चे भी लिए साथ, इलाके में दहशत, पढ़े पूरी खबर। NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता✍️ NIU हल्द्वानी शहर के लामाचोड़ क्षेत्र में बीती शाम से एक बाघिन आबादी वाले क्षेत्र में अपने शावकों के साथ आराम फरमा रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। बाघिन जिस इलाके में अपना डेरा जमाए है वो इलाका आबादी वाला तो है ही इसके आसपास स्कूल कॉलेज भी हैं जिससे लोगों में कोई अप्रिय घटना घट जाए इस बात को लेकर चिंता है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/05/1000540909.mp4

बाघिन खुले खेत में आराम से बैठी है और उसके शावक धमाचौकड़ी मचाते आराम से देखे जा सकते हैं पर लोगों में डर है कि कहीं बाघिन हमलावर न हो जाए क्योंकि मौके पर इनको देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है और भीड़ के शोरगुल के बावजूद बाघिन इलाका छोड़ने को राजी नहीं। वहीं मौके पर सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी तो पहुंचे हैं पर वे भी असहाय से नजर आ रहे हैं। इधर लोगों का कहना है कि विभाग बाघिन को तुरंत रेस्क्यू कर मौके से हटाए जिससे कोई अनहोनी न होने पाए। फिलहाल विभागीय कर्मचारी चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद ही बाघिन और उसके शावकों को आबादी से हटाया जाएगा।

Exit mobile version