Site icon News India Update

ब्याज पर पैसा देकर पैसा वसूलने के नाम पर उत्पीड़न किया तो जाना पड़ेगा जेल, SSP दून ने दिए सख्त निर्देश l NIU

अनाधिकृत रूप से लोगों को ब्याज पर पैसा देकर पैसा वसूलने के नाम पर उनका उत्पीड़न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई,

एसएसपी देहरादून में द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के दिए निर्देश,

प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही के एसएसपी देहरादून ने दिए निर्देश,

देहरादून NIU✍️डोभाल चौक में हुए गोलीकांड प्रकरण में स्थानीय लोगो द्वारा अभियुक्त सोनू भारद्वाज द्वारा ब्याज का काम करने, लोगों को ब्याज के नाम पर पैसा देने तथा उन्हें धमका कर उनका उत्पीड़न कर पैसा वसूलने की शिकायत की गई थी, इस संबंध में प्रारंभिक जांच में ऐसी किसी शिकायत का थाना स्तर पर प्राप्त होना नहीं पाया गया है, उक्त प्रकरण में यदि किसी व्यक्ति को अभियुक्त द्वारा ब्याज पर पैसा देने अथवा ज्यादा पैसे मांगने या पैसों के लिए उत्पीड़न करने से संबंधित कोई भी शिकायत देनी हो तो वह पुलिस कार्यालय में स्थापित फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट(FFU) को अपना प्रार्थना पत्र दे सकता है, जिस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त जनपद में ब्याज/ लेन देन का काम करने, unregulate money जैसी स्कीमो अथवा रकम को दुगना तिगुना करने का लालच देकर लोगो की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले व्यक्तियों के संबंध में किसी भी व्यक्ति को यदि कोई शिकायत देनी हो तो वह पुलिस कार्यालय में स्थापित फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट(FFU) में अपना प्रार्थना पत्र दे सकता है, उक्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित जाँच करते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version