Site icon News India Update

उत्तरकाशी में हुए पथराव और लाठीचार्ज की घटना से आक्रोशित हुए हिंदू संगठनों ने दून डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, त्वरित कार्रवाई हेतू सौंपा ज्ञापन | NIU

देहरादून NIU उत्तरकाशी में हुए पथराव और लाठीचार्ज की घटना को लेकर आक्रोशित हुए हिंदू संगठनों के द्वारा आज जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते हुये सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने के पश्चात जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को त्वरित कार्रवाई हेतू ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन प्रेषण में उपस्थित भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की सनातन संस्कृति को संरक्षित करने के लिये अलग राज्य की मांग हुई थी जोकि काफी संघर्षों के पश्चात पूरी भी हो गई। परन्तु धार्मिक घुसपैठ से पृथक राज्य की महत्ता समाप्त हो गई है। जिसके फलस्वरूप दूसरे राज्यों के कट्टरपंथी उत्तराखंड देवभूमि की शान्त वादियों में संप्रदायिक माहौल खराब कर जगह-जगह अवैध धार्मिक स्थलों का निर्माण कर रहे हैं जिस कारण आपसी टकराव की स्थिति बन जाती है जिसका ताजा उदाहरण उतरकाशी की घटना है, जिन पर तत्काल अंकुश लगना चाहिए।

इस घटना का जिम्मेदार कौन ?

हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने उत्तरकाशी में हुई पथराव की घटना को जिहाद़ी मानसिकता की सोची समझी साजिश बताया और कहा कि दीपावली के पश्चात देवभूमि को जिहाद मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी संगठनों के माध्यम से रणनीतिक साझेदारी की जायेगी। हिन्दू रक्षा दल के संरक्षक स्वामी अनुपमानंद गिरि ने कहा की उत्तरकाशी की घटना में कड़ी सुरक्षा के बावजूद स्वामी दर्शन भारती चोटिल हुये और बामुश्किल उनको वहां से बचाया गया अन्यथा घात लगाकर बैठे पत्थरबाज संत समाज के प्रतिनिधि को शिकार बनाना चाहते थे। जोकि अक्षम्य अपराध है और हिन्दू समाज इसकी प्रतिक्रिया अतिशीघ्र देगा।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बॉबी ने कहा कि प्रवीण भाई तोगड़िया के कथनानुसार हम हर उस हिंदू का साथ देंगे, जो अपने धर्म की रक्षा के लिए तत्पर है। भैरव सेना तथा अन्य सहयोगी संगठनों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान देवभूमि हित में है, और राष्ट्रीय बजरंग दल तन मन धन से समस्त संगठनों को जिहादी मुक्त उत्तराखंड के लिए पूर्ण समर्थन करेगा। राष्ट्रीय बजरंगदल के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरकाशी सरीखे घटनाओं को लेकर भारत सरकार को तत्काल कार्यवाही करने के लिए बाध्य करेंगे।

भैरव सेना के जिला अध्यक्ष अन्नु राजपूत ने कहा कि दीपावली के पश्चात सभी संगठनों की बैठक की जाएगी। जिसमें उत्तरकाशी और गोचर में घटी घटना को लेकर बड़ी रैली का आह्वान देहरादून में किया जाएगा। कृपाल सिंह नेगी ने उत्तराखंड देवभूमि की सभी मस्जिदों की जांच करवाने के लिए शासन से आग्रह किया। ज्ञापन प्रेषण में उपरोक्त वक्ताओं के साथ स्वामी शिवोम गिरि, अधिवक्ता प्रियंका, अन्नु राजपूत, हितेश सन्नी गुप्ता, संध्या राजपूत, परवेज मिश्रा, ऋतिक सहित दर्ज़नों हिन्दूवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version