आखिरकार आज बरसों की प्रतीक्षा व संघर्षो के उपरान्त् सिमली बेस अस्पताल की ओपीडी शुरू हो ही गई। ज़िला चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने सात चिकित्सकों की टीम के साथ विधिवत अस्पताल का शुभारंभ किया।
अस्पताल मे उपस्थित समाज सेवी उमेश खण्डूड़ी ने कहा कि ये क्षेत्रवासियो के संघर्षो, स्थानीय पत्रकारों व डॉ राजीव शर्मा के प्रयासो का परिणाम है।
उमेश खण्डूड़ी ने स्थानीय विधायक , क्षेत्रीय नेताओं, पत्रकार गोपी डिमरी,प्रकाश डिमरी व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेस अस्पताल के आने से स्वास्थ सुविधाएं व क्षेत्रीय विकास मे उन्नति होगी। व अब स्थानीय लोगों को अपने ही जिले में समुचित इलाज मिल सकेगा