Site icon News India Update

मसूरी Winter Line Carnival का हुआ समापन्न, आखिरी दिन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकत । NIU

सुनील सोनकर ✍️NIU मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के आखिरी दिन कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकतरिपोर्टर सुनील सोनकर 30.10.2022एकंर वीओ0मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की आखिरी दिन कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी के गांधी चौक पहुंचे जहां पर स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा और आईटीबीपी की बैंड ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत उत्तराखंड की लोक संस्कृति और खानपान के साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी प्रस्तुति दी है जिसको लोगों ने काफी सराहा । उन्होंने बताया कि मसूरी के गांधी चौक, शहीद स्थल और टाउन हॉल में 5 दिन तक लगातार कार्यक्रम चले जिसमें स्थानीय कलाकारों ने जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों, मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोगो ने प्रशासन का भरपूर सहयोग दिया है जिससे कार्निवाल सफल रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति में पूरे विश्व ें को दिशा दर्शन देने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के लोक गायक जब जागर गाते हैं तो देवी-देवता भी जमीन पर उतर आते हैं। उन्होंने कहा कि कार्निवल जैसे आयोजन से संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है और स्थानीय कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराया जाता हैै। उन्होंने कहा कि 2013 की आपदा के बाद से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन कराया गया था क्योंकि आपदा के बाद प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से प्रभावित हो गया था। ऐसे में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कार्निवाल का शुरू किया गया था जो लगातार जारी है ।उन्होंने सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरीके से तैयार है वही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी लोग सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं को दुरुस्त करने के निर्देश पहले ही दिये जा चुके है।

Exit mobile version