Site icon News India Update

धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, लिए गए अहम फैसले, प्रदेश में बनेगा नकल कानून, सख्त होगी सजा, जोशीमठ को लेकर भी हुए फैसले । NIU

देहरादून NIU ✍️

जोशीमठ आपदा के बाद शुक्रवार को बुलाई गई धामी कैबिनेट बैठक में कई अहम व् खास फैसले किये गए।

1 सप्ताह के अंदर केंद्र से पैकेज की मांग का मसौदा होगा तैयार।

15 हजार रूपए पशुओ के विस्थापन के लिए दिए जाएंगे वही आहार के लिए प्रति जानवर जो बड़े हैं उन्हें 80 रूपए और छोटो के लिए 45 रूपए दिए जाएंगे।

बिजली और पानी के बिल 6 महीने के लिए माफ़,

वहीं लेखपाल की परीक्षा दोबारा करने वालों क़ो नहीं देना होगा पेपर क़ो लेकर कोई भी पैसा, बस का किराया भी सरकार देगी।

अगली कैबिनेट बैठक में आएगा सख्त नकल क़ानूनन।

नकल कराने वालों पर उम्र कैद तक की सजा और सारी संपत्ति जब्त की जाएगी।

देश का सबसे सख्त क़ानून बनेगा,

जोशीमठ क़ो लेकर फैसले 45 करोड़ सरकार ने अनुमोदित किए

अब 5 जगह की गई चिन्हित जहाँ पर लोगों क़ो विस्थापित किया जाएगा ।

जोशीमठ आपदा वालों क़ो किराया सरकार ने 5 हजार करने का फैसला किया हैं पहले 4 हजार दे रहे थे

राहत शिविरो में अधिकतम 950 रूपए ही ले सकते हैं, खाने के लिए 450 रूपए प्रति व्यक्ति दिया जाएगा

सिचाई और वेबकॉस टोह इरोजन रोकने का पहले जो काम करेगा उसे दे दिया जाएगा

मनरेगा की दर पर लोगों क़ो मदद दी जाएगी

सहकारी विभाग से अगर पैसा लोन लिया हैं तो 1 साल किशत नहीं देनी होगी बाकी बेंको क़ो लेकर केंद्र से मांग की जाएगी

Exit mobile version