
मसूरी, दीप मैठाणी ✍️ प्रति वर्ष के भांति रोटरी क्लब मसूरी ने इस वर्ष भी अपने अध्यक्ष फिरोज अली के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया| इस वर्ष बांज, आड़ू, झुमाली और बुरांस के 500 वृक्षों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शानदार बात यह रही कि इस कार्यक्रम में अधिकांश पौधे फलों के लगाए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य वृक्षारोपण मसूरी से थोड़ा दूर बुराँसखन्डा में हुआ। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ-साथ खंडा राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों व कार्मिकों ने भी प्रतिभाग करते हुए बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष फिरोज़ अली, पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मनमोहन कर्णवाल एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, राजकीय कालेज बुरासखंडा की ओर से दीपक नेगी, प्रधानाचार्य, भट्ट उप प्रधानाचार्य एवं कई अध्यापक सहित वन विभाग के कार्मिक भी मौजूद रहे।