देहरादून , दीप मैठाणी✍️ NIU
चीन बॉर्डर से सटे रिमखिम चेक पोस्ट पर पहुंची ग्राम पंचायत सूकी भल्लागाँव की ग्रामीण महिलाओं ने सेना के जवानों को बांधी राखी, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने भी रक्षा बंधन पर्व को बड़े धूम धाम से मनाया ।
इसपर ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि हिमवीर आई टी बी पी के जवानों को रक्षा सूत्र बांध कर उनकी लम्बी उम्र की कामना ग्रामीण महिलाओं द्वारा की गई, साथ ही हिमवीरों ने रक्षा के संकल्प को भी दोहराया, जिन सैनिकों के त्याग से हम चैन की नींद सो पाते हैं, उन जवानों के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाने से उनमें एक नए जोश की स्फूर्ति हुई है, घर से दूर इन जवानों का जोश एवं भावनात्मक रूप देखने लायक था, साथ ही कहा की हमें अपने देश की सीमाओं पर पहरेदारी कर रहे इन जवानों पर गर्व होना चाहिए ।
इस अवसर पर सरोजनी देवी, लीला देवी, विशोदा देवी, राजेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह, रमेश सिंह, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी, सीता देवी, बच्ची देवी, महेसी देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहीं।