
NIU ✍️ ब्यूरो
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5एस वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मैच में जापान को बुरी तरह से मसलकर रख दिया. टीम इंडिया ने जापान को 35-1 से रौंदकर रख दिया. वहीं भारत ने एक अन्य मुकाबले में मलेशिया को भी हराया.
‘India vs Japan Men Asian Hockey 5s WC’
एक के बाद एक गोल, कुल मिलाकार 36 गोल… वो भी एक ही हॉकी के मुकाबले में, इनमें अकेले 35 तो टीम इंडिया की ओर से हुए. मनदीप मोर की अगुवाई में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5एस वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अपने अंतिम लीग मैच में गोलों की गोल की बारिश कर दी.
टीम इंडिया ने शानदार हॉकी का खेल दिखाया और जापान को 35-1 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारतीय टीम के सामने जापानी टीम असहाय नजर आई. टीम इंडिया ने पहले पांच मिनट के अंदर ही सात गोल कर दिए थे और इसके बाद भी जापानी टीम पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया. भारत की तरफ से मनिंदर सिंह ने 10 गोल दागे. उनके अलावा मोहम्मद राहिल ने सात, पवन राजभर और गुरजोत सिंह ने पांच-पांच, सुखविंदर ने चार, कप्तान मनदीप मोर ने तीन और जुगराज सिंह ने एक गोल किया. जापान की तरफ से एकमात्र गोल मसाताका कोबोरी ने किया. भारतीय टीम ने इससे पहले खेले गए मैच में मलेशिया को 7-5 से पटखनी दी थी. इस मैच में भारत की तरफ से गुरजोत ने पांच जबकि मनिंदर और राहिल ने एक-एक गोल किया. मलेशिया की तरफ से आरिफ इशाक, कप्तान इस्माइल अबू, मोहम्मद दीन, कमरुलजमां कमरुद्दीन और स्यारमन मत ने गोल किए. दिन की इन दो बड़ी जीत से टीम इंडिया एलीट पूल तालिका में 12 अंक लेकर पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहा जिससे वह सेमीफाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर गया. भारत शनिवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगा.
