
देहरादून दीप मैठाणी ✍️ NIU बिग ब्रेकिंग : इस वक्त की बड़ी खबर आई है दिल्ली से जहाँ UKSSSC प्रतियोगिता परिक्षाओं के पेपर लीक मामले के मास्टमाइंड हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की खबर प्राप्त हुई है, अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है की अगर मास्टमाइंड हाकम सिंह ही इतनी आसानी से जमानत पा जाएगा तो अन्य आरोपियों के लिए जमानत लेना कहाँ मुश्किल रह गया? सुप्रीम कोर्ट के वकील ऋतुपर्ण उनियाल ने बताया कि हाकम सिंह के साथ विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत मिली है। जमानत की कोर्ट से अपील की गई थी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाकम सिंह समेत तीन को जमानत दे दी। बीते साल हाकम सिंह को थाईलैंड से लौटने के बाद उत्तरकाशी जिले से गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस में राज्य सरकार ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि ये लोग केस को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। जबकि हाकम सिंह के वकील ने कहा कि ट्रायल में देरी और एक साल तक जेल में रखा गया। इस भर्ती घोटाले में एसटीएफ 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। एक साल से जेल में बंद ये तीनों अब बाहर आ जाएंगे। जमानत की खबर के बाद से सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचनात्मक टिप्पड़ीयां यूजर लिख रहें है…