
संवाददाता- मनमोहन भट्ट/उत्तरकाशी।
बड़ी खबर उत्तरकाशी से जहां जनपद मुख्यालय के प्रवेशद्वार पर कूड़े का पहाड़ जमा हो गया है, जिसके कारण शहर में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है । चारों तरफ कूड़े की बदबू फ़ैल रखी है जो कि कहीं न कहीं बड़ी बिमारियों को न्योता दे रहा है। डाक्टरों का कहना है कि आजकल डेंगू, मलेरिया भी बड़ी मात्रा में फ़ैल रहा है, जिसके कारण इस इलाके के अन्तर्गत रहने वाले लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगरपालिका के कारण उनका जीवन नरक बन चुका है। वहां से निकलने वाली बदबू के कारण गम्भीर बिमारियों की चपेट में वह लोग आ रहे हैं और नगरपालिका यदि तुरंत इस कूड़े को यहां से नहीं हटाती है तो कूड़ा स्थल पर ही आमरण अनशन शुरू किया जायेगा।नगरपालिका का कहना है कि कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है पर जो नया कूड़ा आ रहा है उसकी वजह से ये परेशानी हो रही है जिसका समाधान निकालने की कोशिश जारी है।