संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा/मथुरा
देश के यजीस्व प्रधानमंत्री रेलवे को नई दिशा देने में जुटे हुए हैं जिससे रेलवे नई भारत के साथ चल सके, भारत को डिजिटल इंडिया बनाने के साथ-साथ विकसित रेलवे का सपना देख रहे हैं लेकिन देखा जाए तो वहीं मथुरा रेलवे विभाग के अधिकारी व ठेकेदार करोड़ों का चूना लगा कर सरकार की योजनाओं से भ्रष्टाचार करके लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
ऐसा ही मामला मथुरा के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 पर देखने को मिला जहां पर सरकार द्वारा मल्टी स्टोर स्टेशन बनाने की योजना पास की गई है जिस पर घटिया सामग्रियों का उपयोग करके अधिकारी व रेलवे के ठेकेदार सरकारी योजनाओं को बट्टा लगा रहे हैं।
सरकार द्वारा मथुरा के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार्य किया जा रहा है, देखा जाए तो यहां घटिया सामग्री का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है, जब यहां पर रेलवे अधिकारियों से बात की गई तो रेलवे अधिकारी नज़रे चुराते नजर आए क्योंकि मथुरा तीर्थ नगरी है, यहां पर करोड़ों लोग आते हैं। इसको देखते हुए मथुरा जंक्शन को मल्टी स्टोर बनाने की सरकार की जो योजना है उसे अधिकारी भ्रष्टाचार करके चूना लगा रहे हैं, जब इस बारे में आगरा मंडल पीआरओ से बात की गई तो कोई जवाब नहीं दिया।