रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में मतदान सुबह 9 बजे शुरू हो गई है, मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 5 पदों के लिये 14 प्रत्याशी मैदान पर है जिनके भाग्य का फैसला एमपीजी कालेज के 798 मतदाता को करना है। वहीं कालेज के छात्र संगठनों द्वारा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है। मसूरी एमपीजी कॉलेज में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
मसूरी कॉलेज के शिक्षक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि चुनाव को लेकर कालेज प्रबंधन द्वारा पूरी तैयारी की गई है सुबह 9 से मतदान शुरू हो गए हैं और आज ही 3 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी देर शाम तक सभी पांच पदों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। देर शाम को ही नवनिर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारी को शपथ भी दिलाई जाएगी।
कालेज के चुनाव को लेकर जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी जीत का दम भर रहे हैं तो वहीं एनएसयूआई भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। एबीवीपी छात्र नेताओं का कहना है कि पूर्व की भांति दोबारा से एबीवीपी छात्रसंघ के सभी पदों पर जीत हासिल करेगी वहीं एनएसयूआई नेताओं का कहना है कि एबीवीपी के कार्यकाल में कॉलेज के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है और इस बार छात्र बदलाव चाह रहे हैं और उनका पूरा विश्वास है कि इस बार अब एनएसयूआई का पैनल जीत हासिल करेगा।
वही मतदाताओं का कहना है कि वह ऐसे प्रत्याशियों को चुनने जा रहे हैं जो कॉलेज के साथ छात्र हितों की बात करें कॉलेज में कई चीजों की कमियां है जिसको पूरा करने के लिए छात्र पदाधिकारी का होना जरूरी है और इसी को वह चुनने जा रहे हैं व जीत हासिल करेगा।