
रिपोर्ट: मनमोहन भट्ट ✍️NIU
सिल्कयारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों का बाहर आने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है रेस्क्यू अभियान अंतिम चरण में है जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मोर्चे पर बैठे हैं, कभी भी खुशखबरी मिल सकती है आज शाम की प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया की अगर सबकुछ ठीक ठीक रहा तो ऑगर मशीन सुरंग में कैद 41 श्रमिकों की जिंदगी के लिए कुछ घंटों में ही संकट मोचन बनने जा रही।
अभी तक 39 मीटर तक पाइप पुश हो चुका है। ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुये अतिरिक्त 6 मीटर, कर दिया गया है । अभी कुल 45 मीटर तक से अधिक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज की ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है। उम्मीद है कि 11वां दिन रेस्क्यू टीम के खास होने वाला है, यहां बड़ी सफलता मिलेंगी और कुछ ही घंटों में सभी 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकल लेंगे। प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है । एयरपोर्ट से लेकर ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल से लेकर सिल्क्यारा सुरंग के बाहर पर्याप्त फोर्स एवं एंबुलेंस तैयार रखी हुई है।