देहरादून NIU वर्ष 2024-25 में विकासखंड देवप्रयाग की प्रतियोगिताएं राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल देवप्रयाग में आयोजित की गई, जिसमें उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक विनोद कंडारी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी देवप्रयाग डॉ.भास्करचन्द्र बेबनी तथा अध्यक्ष के रूप में प्रधानाचार्य रा0इ 0का0 हिण्डोलाखाल प्यारदास प्रिजवान उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ0ओम शर्मा एवं अतिथियों का परिचय खंड संयोजक डॉ.मधुसूदन सती द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रत्येक प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा सफल परिणाम निकाला गया। दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को कनिष्ठ वर्ग की 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके परिणाम निम्नवत रहे-
👉🏻 संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में
(i)राजकीय इंटर कॉलेज हिण्डोलाखाल- प्रथम
(ii) राजकीय इंटर कॉलेज बछेलीखाल- द्वितीय
👉🏻संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में
(i)पतंजलि गुरुकुलम- प्रथम
(ii)राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल- द्वितीय एवं,
(iii) राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी बनगढ़- तृतीय.
👉🏻संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता में-
(i) राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल- प्रथम
👉🏻संस्कृतवाद विवाद प्रतियोगिता में –
(i) पतंजलि गुरुकुलम -प्रथम
(ii)राजकीय इंटर कॉलेज हिण्डोलाखाल- द्वितीय एवं ,
(iii)रा० इंटर कॉलेज महड़जाली- तृतीय.
👉🏻 संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता में –
(i) राजकीय इण्टर कालेज हिण्डोलाखाल-प्रथम
(ii)राजकीय इंटर कॉलेज महड़जाली -द्वितीय एवं
(iii) राजकीय इण्टर कॉलेज पलेठी बनगढ- तृतीय
👉🏻 संस्कृतश्लोक उच्चारण में-
(i)प्रथम -पतंजलि गुरुकुलम
(ii)द्वितीय – राजकीय इंटर कॉलेज हिण्डोलाखाल, एवं
(iii)तृतीय-राजकीय इंटर कॉलेज, पलेठी बनगढ,
💐💐💐 वहीं आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें समापन सत्र पर मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णकांत कोटियाल (नगरपालिका अध्यक्ष, देवप्रयाग) मौजूद रहे।
आज आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न हैं-
👉🏻संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में-
(i) पतंजलि गुरुकुलम -प्रथम एवं (ii)राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल – द्वितीय
👉🏻संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में –
(i) पतंजलि गुरुकुलम-प्रथम,
(ii) राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल- द्वितीय एवं ,
(iii) रा०बा० इ० का० देवप्रयाग- तृतीय
👉🏻संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता में-
(i)पतञ्जलि गुरुकुलम् -प्रथम
(ii)राजकीय इ० का० हिण्डोलाखाल -द्वितीय एवं,
(iii)रा०बा०इ०का० देवप्रयाग -तृतीय
👉🏻 संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में –
(i)पतंजलि गुरुकुलम- प्रथम एवं (ii)राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी बनगढ़- द्वितीय
(iii) राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल
👉🏻आशु भाषण प्रतियोगिता में- (i)पतंजलि गुरुकुलम -प्रथम
(ii) राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल- द्वितीय एवं,
(ii) राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी बनगढ़ -तृतीय
👉🏻 संस्कृत श्लोक उच्चारण में- (i)पतंजलि गुरुकुलम -प्रथम
(ii) राजकीय इंटर कॉलेज हिण्डोलाखाल -द्वितीय एवं
(iii) राजकीय इंटर कॉलेज गौमुख -तृतीय स्थान पर रहे।
उक्त द्विदिवसीय प्रतियोगिता के सफल संचालन में डॉ.हरिशचन्द्र डंगवाल,जितेन्द्र गौड़ एवं समस्त निर्णायकों के साथ,डॉ हिमांशु जगूड़ी,प्रसन्न डबराल,प्रकाश चन्द,प्यारदास प्रिजवान,हिमानी फोन्दणी,अजय भारद्वाज, विकास उनियाल,ऋतिक बडोनी,मुरारी लाल,शक्ति प्रसाद रतूड़ी,सुशील लिंगवाल एवं समस्त विद्यालय स्टाफ रा0इ0का0 हिण्डोलाखाल एवं थाना हिण्डोलाखाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।