
NIU
लखीमपुर खीरी
रिपोर्ट-सुरजीत चीनी
लखीमपुर खीरी में फिर एक बार तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है।
फूलबेहढ़ थाना क्षेत्र के खैयां गांव के पास दुर्घटना हुई जहाँ एक तेज रफ़्तार बस ने मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।बाइक पर सवार सभी लोग एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई हैं।वहीं फ़रार बस चालक को पुलिस तलाश कर रही हैं जो घटना के बाद से फरार हो गया।