
मसूरी। कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार से पूरे देश में भारी आक्रोश है कश्मीर के पल गांव में आतंकवादियों ने करीब 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिसको लेकर मसूरी में में लोगों में भारी आक्रोष है लोग प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग कर रहे है ।मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन किया वही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 28 लोगों की निर्मम हत्या की है जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने कश्मीर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी टैक्सी चालको काली पट्टी बांधकर अपना विरोध करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से पाकिस्तान को सबक सिखाए जाने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर लड़ाई में उनकी जरूरत पड़ी तो वह भी अपने देश के लिए आगे बढ़कर लड़ाई के मैदान पर कूदेंगंे। वहीं दूसरी ओर मसूरी एमपीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कश्मीर में शहीद हुए 28 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करी है कि पाकिस्तान को जल्द से जल्द सबक सिखाए जाने को लेकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि वह देष का प्रत्येक युवा देष के साथ है और देष के लिये अपना खून का कतरा कतरा बहाना पड़े तो वह उसके लिए पूर्ण रूप से तैयार है । उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलग्राम में पर्यटकों को निशाना बनाया खासकर हिंदुओं को उसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।