
रिपोर्ट:मोहन प्रसाद मीणा ✍️मथुरा, NIU उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री एवं जनपद प्रभारी संदीप सिंह मथुरा आए। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में इन्वेस्टर सम्मिट अधिकारियों और उद्यमियों के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान प्रभारी मंत्री संदीप सिंह उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि मथुरा में उद्योग के बड़े अवसर हैं। सरकार और प्रशासन उनको पूरा सहयोग देगा। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। मथुरा में करीब 265 एम.ओ.यू साइन हुए हैं, करीब 24 हजार करोड रुपए के निवास पर स्वीकृति हुई है जो मथुरा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मथुरा में उद्योग क्षेत्र के बड़े अवसर हैं। उत्तर प्रदेश में मथुरा का बड़ा योगदान रहता है। इन्वेस्टर सम्मिट पर संवाद के संबंध में जनपद प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मथुरा महत्वपूर्ण स्थान है। मथुरा में उद्योगों को पूरी तरह बढ़ावा दिया जाएगा। उद्योग जगत से जुड़े लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

वही प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने पत्रकारों के द्वारा पूछे सवालों पर कहा की अभी मेरी पहली मीटिंग है,अब मथुरा आना जाना लगा रहेगा जो कमियां है उन्हे अधिकारियो से चर्चा कर संज्ञान में लेकर पूरी के जाएंगी।