रिपोर्ट : सुनील सोनकर✍️ मसूरी, NIU। पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार गणेश सेवा समिति के द्वारा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा मसूरी राधा कृष्ण मंदिर से सनातन धर्म मंदिर तक निकाली गई। यात्रा में आसपास के गांवों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प व गुलाल की वर्षा कर पूरा नगर श्याम के रंग में रंगमय हो गया। देर शाम तक सनातन धर्म मंदिर में श्याम मेहंदी व भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। वहीं भक्त खाटू श्याम जी के भजनों पर झूमते हुए नजर आये और अपनी मनोकामना मांगते रहे।
साई उपासना जागरण पार्टी के गीतकार ने गणेश वंदना के साथ श्री श्याम कीर्तन का आगाज किया। बाबा श्याम के भाव पर भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें समस्त श्याम प्रेमी भाव विभोर मंत्रमुग्ध हुए। समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, महामंत्री संदीप कनौजिया और कोषाध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने कहा कि सभी भक्तों के अन्नधान के भण्डारा हमेशा भरे रहें। इस के लिये पहली बार मसूरी में खाटू श्याम जी की निशान यात्रा और चौकी कीर्तन में नई पहल की गई । उन्होंने बताया कि बताया कि देर शाम बाबा श्याम की आरती की गई इसके उपरान्त समस्त श्याम भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। उन्होने कहां की एकादशी का अपने आप में बहुत बड़ा महत्व है और आज के दिन पूरे भारतवर्ष में श्याम खाटू श्याम जी के निशान यात्रा बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। आज के दिन श्याम खाटू जी ने अपने शीश का दान दिया था। उन्होंने कहा कि मसूरी में पहली बार श्याम खाटू जी की निशान यात्रा निकाली वही देर शाम को भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में शिरकत की और श्याम खाटू जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया इसमें सभी भक्त लोगों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि समिति लगातार धार्मिक कार्यक्रम कराए जाते हैं। वही समिति को 5 साल पूरे होने पर समिति द्वारा होली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।