
रिपोर्ट : सुनिल सोनकर, मसूरी NIU ✍️ पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वही जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। कई इलाकों पर ओलावृष्टि के कारण मसूरी ने ओलो की सफेद चादर ओढ़ ली है ऐसा लग रहा है जैसे बर्फबारी हो गई हों। वहीं मसूरी में मौजूद पर्यटक ओलो को बर्फ समझकर आनंद ले रहे हैं। मसूरी में और आसपास के क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है वहीं खड़ी फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है जिससे किसान काफी परेशान है। ओलावृष्टि और लगातार हो रही बारिश से लोगों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है इससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम के अचानक बदले मिजाज से लोगों के स्वास्थ में भी परेशानी हो रही है मसूरी में लगातार खांसी जुकाम के मामले बढ़ रहे हैं। मसूरी के उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. यतेंन्द्र सिंह ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में खांसी जुकाम के मरीज आ रहे हैं वही उनको जरूरत की दवाइयां देकर सावधान रहने की भी हिदायत जा रही है।
दूसरी ओर मसूरी में पर्यटक ओलावृष्टि को बर्फ समझ कर आनंद ले रहे हैं और फोटो खींचते हुए नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश का अनुमान जताया है व निचले इलाकों में भी बारिश होने की संभावना जताई है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा यैलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।