
देहरादून NIU ✍️ प्रधामंत्री द्वारा प्रमोचित मिशन लाइफ तथा सदस्य सचिव, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मार्गदर्शन में EIACP टीम, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु परियोजना, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा दिल्ली एवं पंजाब से EIACP टीम द्वारा 20 मार्च से 24 मार्च तक जन जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम हेतु 22 मार्च 2023 को किंग्सटन इंपीरियल इंस्टीट्यूट में कॉलेज के 250 छात्र एवं छात्राओं एवं 30 फैकल्टी द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिन्हें मिशन लाइफ के अन्तर्गत वीडियो तथा लेक्चर के माध्यम से अवगत कराया गया। समस्त प्रतिभागियों द्वारा स्कैन तथा साझा किए गए लिंक के माध्यम से प्रतिज्ञा ली गई। कॉलेज में ब्रोशर तथा प्रतिज्ञा हेतु बनाए गए पोस्टर भेंट स्वरूप दिए गए।