देहरादून NIU ✍️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीटीसी हेलीपैड पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का स्वागत किया। उत्तराखंड भ्रमण के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री 30 मार्च को सीमांत जनपद चमोली के मलारी गांव में एक दिवसीय प्रवास करेंगे। इस दौरान वह वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर विभिन्न समसमायिक विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही वह मलारी में आशा कार्यकत्रियों के साथ संवाद भी स्थापित करेंगे।