
देहरादून NIU ✍️ प्रोफेशनल लॉन टेनिस अकादमी (पीएलटीए) देहरादून में 8वीं क्ले कोर्ट टेनिस चैंपियनशिप 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के निदेशक मोहित गोयल ने बताया कि विभिन्न स्कूलों जैसे यूनिसन वर्ल्ड, वेलहम बॉयज, कसीगा, डीपीएस, ओएसिस, डीआईएस, दून स्कूल, आर्यन स्कूल, आईआईटी रुड़की, सेलाकुई अंतर्राष्ट्रीय और कुछ अन्य स्कूल से 120 से अधिक प्रतिभागियों इस टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
इस टेनिस चैंपियनशिप में 8 से 18 वर्ष की आयु के लड़के और लड़कियां, पुरुष और महिला ओपन, पुरुष डबल्स, पुरुष 40+ श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता।
इस चैंपियनशिप का आयोजन मोहित गोयल (निदेशक), उत्तरेश्वर रणदीव (आयोजक) प्रोफेशनल लॉन टेनिस अकादमी, पनाचे वैली के पास, देहरादून द्वारा किया जा है।