
देहरादून NIU✍️ चैतन्य टेक्नो स्कूल के द्वारा ईद के मौके पर बच्चों को कुर्ता पजामा पहना कर स्कूल आने के निर्देश दिए गए थे साथ ही आरोप है कि उनसे स्कूल में नामज भी पढ़वाई गई, साथ ही कोरमा भी बच्चों से मंगवाया गया था जिसका की चौतरफा विरोध प्रदेश में किया जा रहा है, जिस के क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कल महानगर शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा और स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की साथ ही ज्ञापन भी सौंपा।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा महानगर के शिक्षा विभाग को चेताने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन कर जनता का मजाक उड़ा कर नौकरशाही का आनंद ले रहे कुर्सी पर बैठे अधिकारियों को चेताया गया बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद महानगर देहरादून द्वारा प्रदेश में चल रहे निजी विद्यालयों की मनमानी और वहां दी जाने वाली शिक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए मयूर विहार सहस्त्रधारा रोड स्थित मुख्य अधिकारी शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया गया मौके पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अत्यंत रोष व्यक्त करते हुए कार्यालय में खूब नारेबाजी की और मनमानी व नौकरशाही रवैया के आदि हो चुके अधिकारियों पर गुस्सा फूटा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत से निजी विद्यालयो में हो रहे विवादित घटनाक्रम पर शीघ्र कार्रवाई हेतु दबाव बनाया गया,
मौके पर अधिकारी द्वारा 9 सूत्रीय नियमो के साथ जांच कमेटी तय कर महानगर के समस्त विद्यालयों में प्रशासन द्वारा बनाई शिक्षा नीति का तोड़ने वाले सभी विद्यालयों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन बजरंग दल को दिया गया,

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एक ज्ञापन नगर शिक्षा अधिकारी को दिया गया जिसमें एक सप्ताह में अगर कार्रवाई ना हुई तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संघर्ष के लिए सड़कों पर लामबंद होगा विकास वर्मा ने कहा देवभूमि में हिंदू मान बिंदुओं का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा और जिस प्रकार से हिंदू मानबिंदुओं को कुचलने के लिए इस ईसाई और इस्लामिक ताकते सक्रिय हैं। उनको हम हर हालत में नेस्तनाबूद करेंगे धरना, प्रदर्शन, आंदोलन का नेतृत्व प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, अध्यक्ष नवीन गुप्ता,आलोक सिन्हा, राजेश सिंह, प्रभात वर्मा,विकास शर्मा,राघव उपाध्याय,विजय मिश्रा,सागर, विहिप सेवा प्रमुख हरीश कोहली, संदीप ठाकुर, मंत्री श्याम शर्मा, संयोजक अमन स्वेडिया, मंत्री विशाल चौधरी, अनिल मैसोन, मनोज बिष्ट,पवन गुप्ता, व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।