Site icon News India Update

हरिद्वार आने वाले यात्री ध्यान दें, पांच जून तक के लिए लागू हुआ नया ट्रैफिक प्लान | NIU

हरिद्वार आने वाले यात्री ध्यान दें, पांच जून तक के लिए लागू हुआ नया ट्रैफिक प्लान | NIU

हरिद्वार, दीप मैठाणी (NIU) गंगा दशहरा स्नान पर्व और वीकेंड पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर यातायात प्लान जारी किया गया है। 30 मई की शाम चार बजे से 05 जून की रात 10 बजे तक शहर में प्लान लागू रहेगा। गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी स्नान पर्व और वीकेंड को लेकर हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है।

गंगा दशहरा के स्नान पर्व को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व अपर जिलाधिकारी ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग की। स्नान पर्व के लिए नियुक्त पुलिस व प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। व्यवस्था की ²ष्टि से गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये पूरे मेला क्षेत्र को 11 जोन और 40 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

सात दिन तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि स्नान पर्व और वीकेंड पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर यातायात प्लान जारी किया गया है। 30 मई की शाम चार बजे से 05 जून की रात 10 बजे तक शहर में प्लान लागू रहेगा।

दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर के लिए रूट और पाकिर्ंग व्यवस्था:-

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन- मंगलौर – कोर कॉलेज- ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी- शंकराचार्य चौक से होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। अलकनन्दा- दीनदयाल पंतद्वीप- चमगादड़ टापू में वाहन पार्क किए जाएंगे।

दबाव बढ़ने पर:- नारसन- मंगलौर- कोर कॉलेज- ख्याति ढाबा – गुरुकुल कांगड़ी- सर्विस लेन सिंहद्वार देश रक्षक तिराहा बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पाकिर्ंग में वाहनों को भेजा जाएगा। अत्यधिक दबाव होने पर नारसन- मंगलौर- नगलाइमरती – लक्सर- फेरूपुर- जगजीतपुर एसएम तिराहा- शनिचौक- मातृ सदन पुलिया से बैरागी कैंप पाकिर्ंग में वाहनों को भेजा जाएगा।

पंजाब-हरियाणा के वाहनों के लिए ये होगी व्यवस्था:- पंजाब-हरियाणा से स्नान के लिए आने वाले वाहन सहारनपुर-मंडावर भगवानपुर सालियर- बिजौली चौक- एनएच 344 होते हुए नगला इमरती कोर कॉलेज- बहादराबाद बाईपास – हरिलोक तिराहा – गुरुकुल कांगड़ी से होते हुए हरिद्वार आएंगे। साथ ही वाहन अलकनंदा- दीनदयाल – पंतद्वीप- चमगादड़ टापू पाकिर्ंग में भेजे जाएंगे।

दबाव बढ़ने पर:- सहारनपुर- मंडावर – भगवानपुर – सालियर- बिजौली चौक- एनएच 344 से होते हुए नगला इमरती – कोर कॉलेज- बहादराबाद बाईपास हरिलोक तिराहा – गुरुकुल कांगड़ी- सर्विस लेन – सिंहद्वार – देशरक्षक तिराहा बुढ़ी माता- श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पाकिर्ंग में भेजा जाएगा। अत्यधिक दबाव बढ़ने पर मंडावर भगवानपुर- सालियर- बिजौली चौक- एनएच 344 से होते हुए नगला इमरती – लक्सर- फेरूपुर- जगजीतपुर एसएम तिराहा शनि चौक- मातृ सदन पुलिया से बैरागी कैंप पाकिर्ंग में आएंगे।

नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर- श्यामपुर- चंडी चौकी से चंडी चौक होकर दीनदयाल – पंतद्वीप चमगादड़ टापू में भेजे जाएंगे। बड़े वाहनों को नजीबाबाद- चिड़ियापुर- श्यामपुर- 4.2 डायवर्ट किया जाएगा। जबकि गौरीशंकर- नीलधारा में पार्क किया जाएगा।

सिडकुल, शिवालिक नगर की ओर से आने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक- रानीपुर मोड़- प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पाकिर्ंग में भेजा जाएगा। दिल्ली की तरफ एनएच 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जाएगा।

Exit mobile version