Site icon News India Update

यहाँ बिना आंधी तूफान के गिरा पेड़, एक होटल और JCB क्षतिग्रस्त। NIU

यहाँ बिना आंधी तूफान के गिरा पेड़, एक होटल और JCB क्षतिग्रस्त। NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट

उत्तरकाशी तेखला के पास केदारनाथ बायपास पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिना आंधी तूफान के चीड़ का बड़ा पेड़ टूटने से एक होटल और सड़क के पास कार्य कर रही JCB को नुकसान हो गया, आस- पास खड़े लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनिमत रही कि कोई इस पेड़ की चपेट में नहीं आया।

अचानक पेड़ गिरने से पहले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने चार महीने पहले इन पेड़ों को काटने की अनुमति मांगी थी पर विभाग ने इसमें लापरवाही बरती है लिहाजा वन विभाग अब उनके नुक़सान का आंकलन कर उन्हें मुआवजा दे।

Exit mobile version