Site icon News India Update

“AAP” पार्टी का उत्तराखंड में संघर्ष जारी, शीघ्र ही प्रदेश में संगठन विस्तार कर लड़ेंगे चुनाव: कलेर l NIU

“AAP” पार्टी का उत्तराखंड में संघर्ष जारी, शीघ्र ही प्रदेश में संगठन विस्तार कर लड़ेंगे चुनाव: कलेर l NIU

देहरादून NIU✍️ आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने प्रदेश सह प्रभारी रोहित मेहरौलिया के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक से दिल्ली स्थित कार्यालय पर मुलाकात की। कलेर ने बताया संदीप पाठक से हुई औपचारिक मुलाकात पूर्णत सकारात्मक रही, इस दौरान पाठक से आप उत्तराखंड संगठन विस्तार व राज्य मे आगामी होने जा रहे चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

पाठक ने प्रदेश मे संगठन को सक्रिय कर जनहित के विषयो को पुरजोर तरिके से उठाने को लेकर निर्देशित किया व अतिशीघ्र प्रदेश मे संगठन विस्तार कर बूथ स्तर तक ईकाई का गठन करने को लेकर रणनीति बनाई।

वहीं एक दिन पूर्व कलेर जी ने प्रदेश प्रभारी एडवोकेट बरिंदर कुमार गोयल से मुलाकात कर प्रदेश मे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर चर्चा की थी।

Exit mobile version