देहरादून ब्यूरो ✍️NIU आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा देहरादून के गाँधी पार्क पर उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर पौधारोपण किया गया। जिसके उपरांत समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को पौधे वितरित कर अपने क्षेत्रों में रोपने की अपील की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला का जागरूकता व सजगता के दृष्टिकोण से अपना एक विशेष महत्व है। उत्तराखंड का नाम भारत के मानचित्र पर अपना एक अलग स्थान रखना है, यहाँ की लोह महिलाओं द्वारा जनहित मे किये गये जनान्दोलन संपूर्ण राष्ट्र को एक संदेश देते है चाहे गौरा देवी जी हो या तीलू रौतेली व स्व• सुन्दरलाल बहुगुणा जी ऐसी महान विभूतियों से सदैव समाज को प्रेरणा मिलती है।
मेरा राज्य के मुख्यमंत्री धामी जी से अनुरोध है कि देवभूमि में परियोजनाओं के नाम पर हो रहे अनियोजित विकास के कारण निरंतर पर्यावरण का ह्रास हो रहा है जिसकी वजह से आए दिन राज्य में भूस्खलन व दैवीय आपदाऐं विकराल रूप लेती दिख रही है। सरकार को हरेला पर क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने चाहिए जिससे भविष्य में राज्य का नागरिक पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत आगे आकर कार्य कर सके। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डाॅ अंसारी ने कहा कि हरेला पर्व हमें पर्यावरण को सुरक्षित व संतुलित रखने की प्रेरणा देता है, राज्य का नागरिक सदैव से अपनी नैतिक जिम्मेदारियों से सभी को प्रेरित करता रहा है।
सरकार को भी हरेला के दृष्टिगत प्रकृति संरक्षण की मुहिम चलाई जानी चाहिए। इस अवसर पर जिला महासचिव शरद जैन, श्यामलाल नाथ, जितेन्द्र पंत, मनोज चौधरी, संजीव शर्मा,श्यामबाबू पाण्डे, राजेन्द्र सिंह, मनीष छाछरा, मुकुल बिडला, योगेन्द्र चौहान, थाॅमस मैसी हरीसिमरन, एडवोकेट आशा राजवंशी, कासिम, ऊषा शर्मा, रोशनी रावत, अर्शी, भरत थपलियाल, आरती राणा, महिपाल, पंकज अरोड़ा, जसबीर सिंह, राघव दुआ, हारून मिर्जा, विक्की ठाकुर, ऋतु डिमरी, जसबीर सिंह, प्रवेश कुमार, संदीप गागट, एम एल कनौजिया, हरिसीमरन सिंह, महिपाल सिंह,सुशांत थापा,प्रकाश शर्मा,सुमित महारथी, सतीश कुमार, नैनीताल राजौरिया आदि उपस्थित रहे।