Site icon News India Update

हादसा: मकान भरभरा कर गिरा 7 मजदूर मलबे में दबे। NIU

हादसा: मकान भरभरा कर गिरा 7 मजदूर मलबे में दबे। NIU

संवाददाता- गिरीश चंदोला/ जोशीमठ

चमोली की जोशीमठ के हेलंग में चल रहे एक क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें 7 मजदूर दब गए।

7 में से 3 मजदूरों को रैस्क्यू किया गया वहीं 2 महिला एक पुरुष को एंबुलेंस से जोशीमठ अस्पताल भिजवाया गया।

अभी कुछ मजदूरों की मलवे में दबे होने का अंदेशा लगाया जा रहा है जिन्हें एसडीआरएफ के माध्यम से निकलने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version