लालकुआँ, सचिन गुप्ता NIU ✍️ कोरोना की आहट ने फिर एक बार सरकार को सचेत कर दिया है जिसके चलते सारे देश में आज मॉक ड्रिल किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआँ में आज प्रतीकात्मक रूप से कोरोनावायरस से ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल लाया गया जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत मरीज को इमरजेंसी में भर्ती कर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई।
मॉक ड्रिल के इस अवसर पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की स्थिति बिगड़ने से पहले ही सारी तैयारियां कर ली गई हैं जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित को तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
इस अवसर पर पहुंचे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हरीश चंद्र पांडे ने कहा स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हैं और हमारा विभाग किसी भी आपदा से निपटने को तैयार है।