देहरादून ✍️ NIU। भारतीय सेना की ओर से सत्र 2023_24 के लिए नई प्रक्रिया के साथ अग्निवीर भर्ती की तैयारी शुरु कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के सन्दर्भ में आज प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए ऑन लाइन पंजीकरण 16 फ़रवरी से शुरु हो गए हैं जो 15मार्च तक चलेंगे। नए नियम के तहत इस बार प्रवेश परीक्षा पहले होगी। कॉमन एंटेंस एक्जाम 17अप्रैल से शुरु होंगे। प्रवेश परीक्षा में सफ़ल अभ्यर्थी ही रैली में शामिल होंगे। उन्होंने मिडिया को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय के अन्तर्गत 4जिले आते हैं जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, और उधम सिंह नगर। अभ्यर्थियों को आधार नंबर देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि खेल, एन सी सी, आई टी आई व सेना के आश्रितों के लिए बोनस अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त एन सी सी बी, सी, सर्टिफिकेट के साथ गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वालो को 25 बोनस अंक मिलेंगे।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा से की जानकारी के लिए शैक्षिक विडियो और बेब साइड तैयार की गई है।