Site icon News India Update

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से महाकुंभ जा रहे ‘अनाज वाले बाबा’, भक्ति ऐसी कि सिर पर उगाया गेहूं-चना और जौ । NIU

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से महाकुंभ जा रहे ‘अनाज वाले बाबा’, भक्ति ऐसी कि सिर पर उगाया गेहूं-चना और जौ । NIU

प्रयागराज NIU शाहजहांपुर से प्रयागराज महाकुंभ मेला में जा रहे अनाज वाले बाबा, अमरजीत की अनोखी पहचान बन चुकी है। वह पिछले पांच वर्षों से अपने सिर पर गेहूं, बाजरा, चना और मटर जैसी फसलें उगा रहे हैं, ताकि वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैला सकें।

Exit mobile version