![थराली- देवाल मोटर मार्ग का भूपालराम टम्टा ने किया स्थलीय निरीक्षण। NIU थराली- देवाल मोटर मार्ग का भूपालराम टम्टा ने किया स्थलीय निरीक्षण। NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230810-WA0017-1024x769.jpg)
गिरीश चन्दोला/ थराली
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली- देवाल- वांण राजमार्ग के किमी एक में पिछले दिनों अतिवृष्टि एवं पिंडर नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण भूमि कटाव से क्षतिग्रस्त मोटर सड़क एवं दो माह पूर्व बड़े वाहनों के लिए बंद, थराली पुल का लोनिवि, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर लोनिवि थराली के अधिकारियों ने 16 अगस्त से थराली पुल के मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230810-WA0018-1024x769.jpg)
गुरुवार को विधायक ने पिछले दिनों थराली-देवाल-वांण मोटर सड़क के किमी एक में क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया।इस सड़क पर पिछले एक सप्ताह से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हुई हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने लोनिवि को सड़क को बड़े वाहनों को खोलने का आगणन तैयार कर तत्काल जिलाधिकारी को भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि वे भी स्वयं इस मामले में जिलाधिकारी के साथ ही शासन स्तर पर वार्ता करेंगे। साथ ही उन्होंने इस स्थान पर पिंडर नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए भी आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि नदी अगर इसी तरह से कटाव करती रही तो थराली-देवाल मार्ग के अलावा ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग एवं थराली -चौन्डा मोटर सड़क को भी भविष्य में नुकसान हो सकता है। इस लिए कटाव रोका जाना बेहद जरूरी है। इसके बाद विधायक ने ढ़ाई माह पूर्व बड़े वाहनों के लिए बंद किए गए थराली मोटर पुल की मरम्मत कर पुल को बड़े वाहनों के लिए खोलने के निर्देश लोनिवि को दिए, जिस पर लोनिवि के सहायक अभियंता निरंजन सिंह रावत ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि मरम्मत कार्य 16अगस्त से शुरू कर दिया जाए।
इस मौके पर थराली तहसील के तहसीलदार प्रदीप नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश्वरी रावत, लोनिवि के एई बीएस बसेड़ा, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी, अवर अभियंता जसपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष थराली नंदू बहुगुणा, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, राकेश भारद्वाज, केदार पंत, गंगा सिंह बिष्ट, कुंदन परिहार, अनिल देवराड़ी, अनवीर चिनवान, सुरेंद्र सिंह, महिपाल भंडारी, भगवती प्रसाद पांडे आदि लोग मौजूद थे।