
अब सचिवालय से फाइल गायब, अधिकारी ने कराया मुकदमा दर्ज
देहरादून में लगातार जिला प्रशासन की नाक के नीचे से कई फाइलें गायब होने के मामले सामने आए हैं, जिसमें सीएम धामी ने लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे और कार्रवाई हुई भी, लेकिन अब ताजा मामला सचिवालय से सामने आया है , जहां सचिवालय के अभिलेख गृह विभाग से किरणपाल सिंह के शस्त्र लाइसेंस के सीमा विस्तार से संबंधित फाइल गुम हो गई है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने जानकारी दी कि सचिवालय के सेक्शन ऑफिसर की तहरीर पर नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है और मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल इस मामले का खुलासा यूं हुआ कि किसी व्यक्ति द्वारा आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई और जब सूचना देने के लिए फाइल को ढूंढा गया तो फाइल का दूर तक कोई अता पता नहीं चला।