Site icon News India Update

बड़ी खबर: यहाँ 13 करोड़ रुपए की शराब पर चला रोलर, देखें विडियो | NIU

बड़ी खबर: यहाँ 13 करोड़ रुपए की शराब पर चला रोलर, देखें विडियो | NIU

गाजियाबाद, NIU✍️ गाजियाबाद आबकारी विभाग ने शुक्रवार को 13 करोड़ रुपए की शराब को नष्ट कर दिया। यह शराब डासना स्थित वेयरहाउस में जमा की गई थी। यह पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वेयरहाउस है। शराब को वेयरहाउस के अंदर रोड रोलर चलाकर पूरी तरीके से नष्ट कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने पूरे गाजियाबाद से 2019-20 के समय की पुरानी शराब को अपने डासना स्थित वेयरहाउस में रखा था। आबकारी विभाग ने इस पुरानी शराब को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया ताकि यह मार्केट में दोबारा ना पहुंच सके। शराब की कीमत लगभग 13 करोड़ बताई जा रही है। यह वह शराब होती है जो शराब की दुकानों और फैक्ट्रियों में मौजूद होती है। उसकी बिक्री नहीं हो पाती है। इसके एक्सपायर होने के बाद आबकारी विभाग की तरफ से शराब को जब्त कर लिया जाता है और अपने वेहरहाउस में रखा जाता है। विभाग से अनुमति मिलने के बाद शराब को नष्ट कर दिया जाता है।

Exit mobile version