
मथुरा रेलवे की जमीन पर बने अवैध मकानों पर चला रेलवे का बुलडोजर।
नई बस्ती कॉलोनी में रेलवे की जमीन पर 150 मकान अवैध चिन्हित।

अमरनाथ स्कूल से लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि तक बने हैं अवैध मकान।
जून में मकान मालिकों को रेलवे की ओर से दिए गए थे नोटिस।

सिविल पुलिस के साथ मथुरा रेलवे पुलिस पीएसी , आरपीएफ की मौजूदगी में चला अवैध मकानों पर बुलडोजर।

मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन की जमीन पर कब्जे का मामला।
पुलिस के साथ बुलडोजर को देख कॉलोनी के लोगों में मची खलबली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत योजना के तहत मथुरा में पुननिर्माण का कार्य होने वाला है ।